सी.एम. चेहरे को लेकर सुखबीर बादल का कांग्रेस पर हमला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 03:22 PM (IST)

रूपनगर (वरुण): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आज रूपनगर में पूर्व शिरोमणि समिति के मैंबर और आम आदमी पार्टी के आगू जर्नैल सिंह औलख को अकाली दल में शामिल किया। रूपनगर में जर्नैल सिंह औलख की रिहायश में संबोधन करते सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस ने पहली बार माफिया के माइनिंग किंग चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है, जिसने रूपनगर जिले को खोद-खोद कर पहाड़ ही खत्म कर दिए। उन्होंने कहा कि लोग अब कांग्रेस की पार्टी से पूरी तरह ऊब चुके हैं। लोगों के चेहरों पर कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव: मायावती ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, लोगों से की यह अपील

PunjabKesari

बादल ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल एस.सी. बच्चों की स्कालरशिप बंद रखी। नीले कार्ड बंद किए और पैनशन नही दी। वही सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी को ठगों की पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि 117 हलकों में 65 उम्मीदवार तो दल-बदलू हैं, जो अन्य पार्टियों से आए हैं। डेरा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने बारे सुखबीर बादल ने कहा कि यह भाजपा का चुनावी स्टंट है और पंजाब का माहौल खराब करने की चाल है। इस मौके पर रूपनगर से शिरोमणि अकाली दल और बसपा के सांझे उम्मीदवार डा.दलजीत सिंह चीमा मौजूद थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News