बेअदबी मुद्दे पर सुखबीर का बड़ा बयान, कैप्टन, सिद्धू और भगवंत पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 01:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि कांग्रेसी नेताओं और उनके सहयोगी, जो दावा कर रहे हैं कि उनके पास ठोस और पक्का प्रमाण है कि किसने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी जैसे पाप को अंजाम दिया है, वे सार्वजनिक रूप से खालसा पंथ, अदालत, एस.आई.टी. और लोगों के सामने उन सबूतों को उजागर करें। 

बादल ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह, सुनील जाखड़, नवजोत सिद्धू, एस.एस. रंधावा जैसे कांग्रेसी नेताओं से आग्रह किया कि सिख समुदाय, एस.आई.टी. और न्यायपालिका के साथ सांझा करें कि इतने सालों तक धार्मिक महत्वपूर्ण मुद्दे पर जानबूझकर सच्चाई क्यों छिपाई। इस तरह से सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पूछा कि उन्होंने कभी मौजूद सबूतों को सार्वजनिक करने बारे भी क्यों नहीं सोचा? उन्होंने स्पष्ट किया कि अकाली दल नई एस.आई.टी. के साथ पूरा सहयोग करेगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News