यूएस: नदी में डूब रहे थे बच्चे, सिख युवक ने अपनी जान देकर बचाया, सुखबीर बादल ने किया सलाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 02:12 PM (IST)

अमृतसर: गुरदासपुर के छीना रेलवाला के नौजवान मनजीत सिंह की अमेरिका के किंग्स नदी में तीन मैक्सिको मूल के डूब रहे बच्चों को बचाते हुए मौत हो गई। मनजीत की इस बहादुरी को पूरा पंजाब सलाम कर रहा है। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड कर जहां मनजीत की बहादुरी को सलाम किया वहीं पीड़ित परिवार के साथ दुख भी सांझा किया है। सुखबीर बादल ने लिखा गुरदासपुर के छीना रेलवाला के मनजीत सिंह के अटूट हौसले और जजबे को मैं सलाम करता हूं, जिसने बुद्धवार शाम को अमरीका के कैलिफोर्निया में तीन बच्चों को डूबने से बचा लिया, परन्तु इसी दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी। 

श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के इस बहादुर पुत्र के हौसले आगे सारी मानवता सीस झुकाती है। मनजीत के परिवार के साथ मैं दुख सांझा करता हूं। इसी तरह बीबी बादल ने लिखा गुरदासपुर के छीना रेलवाला के 29 साला नौजवान मनजीत सिंह की बहादुरी ने मेरे दिल को छूआ है, जिसने अमरिका के कैलिफोर्निया में तीन बच्चों को किंग्स नदी में डूबने से बचाते हुए अपनी जान दी। मनजीत सिंह के परिवार के साथ मुझे दिली हमदर्दी है। सिख कौम, पंजाब और समूचा भारत देश मानवता के इस नायक को सलाम करते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में कुछ बच्चे किंग्स नदी में डूब रहे थे। मनजीत ने जब दो 8 वर्षीय बच्चियों और एक 10 वर्षीय लड़के को किंग्स नदी में डूबते देखा तो वे फौरन नदी में कूद गए और उन्होंने तीनों बच्चों को बच्चा लिया लेकिन वो खुद नदी के तेज बहाव और गहराई में समा गए। यह घटना 5 अगस्त के शाम की है। 

 


 

Vaneet