किसान आंदोलन पर बोले सुखबीर बादल, केन्द्र को दी परिणाम भुगतने की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 06:27 PM (IST)

पटियाला/रक्खड़ा (बलविंदर, राणा): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जाने वाले अत्याचार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। अगर देश के अन्नदाता के साथ इस तरह की व्यवहार किया जा रहा है तो उसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है। बादल यहां अकाली दल के सीनियर नेता और हलका नाभा के इंचार्ज कबीर दास के गृह पटियाला में करवाए धार्मिक समागम में भाग लेने पहुंचे थे।

बादल ने बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को चाहिए कि वह किसानों के साथ बातचीत करके मामले का समाधान निकालें जो देश के लोगों का पेट भरने के लिए अपने खेतों में मेहनत करके अनाज उगाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, जैसे इस देश का हिस्सा ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल हमेशा से किसानों के हक में खड़ा है औऱ कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है। कांग्रेस इस मामले पर भी अपनी रोटियां सेकने का काम कर रही है।
 

Mohit