बड़ी खबर: बिजली संकट पर सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 04:46 PM (IST)

चंडीगढ़: बिजली संकट पर हाल ही में कांग्रेस सरकार की तरफ शिरोमणि अकाली दल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी के जवाब में आज शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसपर जवाब दिया गया। बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नालायकी के कारण आज पूरी इंडस्ट्री ठप हो गई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की अब सरकारी थर्मल प्लांट से बिजली लेने पर भी फिक्स चार्ज देने पड़ रहे है। कैप्टन सरकार ने एक भी बिजली का थर्मल प्लांट नहीं लगाया है बल्कि अब बठिंडा के प्लांट भी बंद कर दिए है। सरकार की तरफ से कोई भी नया यूनिट नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली संकट का कारण ग्रिड सिस्टम है जिस कारण लोग बेहाल हो रहे है। सरकार की तरफ से ग्रिड सिस्टम को ठीक नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि उनकी ही सरकार ने सबसे सस्ता प्लांट लगाया था। इसके पहले बाहर से खरीद कर बिजली से पंजाब को रोशन किया जाता था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज जिस संकट पर कैप्टन बोल रहे है इसका पूरा खाका मनमोहन सरकार ने ही तैयार किया था। उन्होंने कहा कि जो लोग आज भाषण दे रहे है उन्हें तथ्यों का पता ही नहीं है। 

Content Writer

Tania pathak