सुखबीर ने ''AAP'' पर साधा निशाना, नामांकन रोकने का आरोप, कहा-सिर्फ़ आप के कागज़ सही!

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:15 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकतंत्र का गला घोंट दिया है और हर ज़िले में विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान से बाहर कर दिया गया है। यह आरोप पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बठिंडा में पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए।

सुखबीर बादल ने कहा कि ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनावों को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने ऐसे हथकंडे अपनाए, जो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किए। उनके अनुसार तरन तारन, गुरदासपुर समेत कई ज़िलों में कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के अधिकांश नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए, जबकि सिर्फ़ आप उम्मीदवारों के कागज़ ही सही पाए गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोका गया और उन्हें कार्यालयों तक पहुंचने तक नहीं दिया गया। बादल ने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस अधिकारियों को गैर-लिखित निर्देश जारी करवा कर यह सुनिश्चित किया कि किसी भी अन्य पार्टी के कागज़ स्वीकार न किए जाएँ। उन्होंने कहा कि पटियाला के एसएसपी की वायरल ऑडियो इसका बड़ा सबूत है।

सुखबीर बादल ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्य सचिव के माध्यम से सभी डिप्टी कमिश्नरों को आदेश भेजे कि सिर्फ़ आप उम्मीदवारों के कागज़ ही सही पाए जाएँ। उन्होंने कहा— “क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं? जनता का विश्वास जीतने के लिए लोकतंत्र का ज़िंदा रहना ज़रूरी है, पर आप ने इसे खत्म कर दिया है।”

अकाली नेता ने चेतावनी दी कि सरकार बदलते ही ऐसे अधिकारियों से “बदले लिए जाएँगे” और उन्हें इस गैर-कानूनी कार्रवाई की सज़ा भी दी जाएगी।सुखबीर बादल बठिंडा में मित्तल परिवार द्वारा एम्स को समर्पित शेल्टर होम के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News