कैप्टन के स्मार्ट फोन पर जानें क्या बोले सुखबीर और वल्टोहा (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 11:34 AM (IST)

गुरदासपुरः पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों को स्मार्टफोन दिए जाने की योजना पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने चुटकी ली है। सुखबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ठगी मारने में एक्सपर्ट है, इसके लिए उन्हें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दिया जाना चाहिए।

सुखबीर ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री कहते थे कि 70 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ करेंगे जबकि ऐसा नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री यह भी कहते थे कि हर नौजवान को स्मार्टफोन देंगे पर अब कह रहे है कि सिर्फ ग्रेजुएट और एफिडेविट देने वालों को ही मोबाइल दिए जाएंगे।

उधर, सिनीयर अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने भी कांग्रेस के स्मार्ट फोन देने के बयान को झूठा करार दिया है। वल्टोहा ने कहा कि लोकसभा चुनावों नजदीक होने के कारण ही कांग्रेस फिर से सपने दिखा रही है जबकि पंजाब के लोग कांग्रेस के झूठ से अच्छी तरह जागरूक हो चुके है। इसके लिए कांग्रेस पर विश्वास करना खुद को धोखा देने के बराबर है।

Vatika