सियासत से छुट्टी लेकर वजन घटाएंगे सुखबीर
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 02:06 PM (IST)

चंडीगढ़:पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद शिरोमणी अकाली दल के प्रधान तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल 15 अप्रैल के बाद 2 माह के लिए राजनीतिक कार्यक्रमों से छुट्टी ले रहे हैं।दरअसल सुखबीर बादल अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान हैं। इसिलए वह यूरोप या साउथ-ईस्ट एशिया के हेल्थ केयर रिसोर्ट जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में सरकार न अाने के कारण सुखबीर इन दिनों फ्री हैं। वह 13 अप्रैल को तलवंडी साबो में बैसाखी कांफ्रैंस में हिस्सा लेने के बाद विदेश रवाना हो जाएंगे।
ये दावा एक अंग्रेजी अखबार ने किया है। हालांकि अकाली दल की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं अाई है। पिछले समय दौरान सुखबीर का वजन काफी बढ़ गया है । उनका पेट भी बाहर अा गया है। उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी फेसबुक पर कह चुकी है कि पंजाब की जनता की सेवा दौरान सुखबीर ने अपनी सेहत की तरफ ध्यान नहीं दिया। इसलिए अब सुखबीर विदेश जा रहे हैं। वह करीब 2 माह बाद वजन घटाकर वापस लौटेंगे।