सुखबीर ने लिखा PM मोदी को पत्र, 309 सिख सैनिकों को आरोपों से बरी करने की मांग

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 04:19 PM (IST)

दिल्लीः शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने 1984 के सिख दंगा मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार को उन 309 सिख सैनिकों को सभी आरोपों से बरी कर देना चाहिए, जिनका कोर्ट मार्शल हुआ था।

उन्होंने लिखा है कि सेना द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब और श्री दरबार साहिब पर हमले की खबर के बाद इन सिख सैनिकों ने दुखी होकर अपनी बैरको को छोड़कर विरोध दर्ज करवाया था। इसके बाद इनका सिख सैनिकों का सेना द्वारा कोर्टमार्शल कर दिया गया थआ। सांसद सुखबीर बादल ने इन सिख सैनिकों  को पूर्व-सैनिकों वाले फायदे दिए जाने की अपील भी की है। उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मना रही है। इस अवसर पर इन सिख कैदियों को राहत प्रदान की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News