सुखबीर ने PM को लिखा पत्र, ''सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों को रिहा करें''

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष तथा पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सजा पूरी करने के बाद भी देश की विभिन्न जेलों में बंद सभी सिख कैदियों की तत्काल रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावशाली दखल की मांग की है।  

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सुखबीर ने कहा कि देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए तत्काल आवश्यक यह कदम समाज के इस पीड़ित भाईचारे के दिलों में सद्भावना तथा विश्वास सुनिश्चित करेगा। इस कदम का मनोवैज्ञानिक तौर पर सकारात्मक असर होने के अलावा यह सरकार का संवैधानिक कत्र्तव्य भी है, क्योंकि इन कैदियों को नाजायज कैद में रखा जा रहा है। 

सुखबीर ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के प्रति बेहद सम्मान तथा श्रद्धा की निशानी के तौर पर इन सिखों की रिहाई की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार की देश के संविधान प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करेगा। उन्होंने कहा कि चाहे नरेंद्र मोदी सरकार ने निर्दोष सिखों के कातिलों को सजा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, पर अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

Vatika