सुखदेव ढींडसा ने ‘आज तक’ चैनल के खिलाफ दायर की जनहित पटीशन

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 10:03 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल (डैमोक्रेटिक) के प्रधान और राज्यसभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा ने ‘आज तक’ चैनल द्वारा सिखों के विरुद्ध चलाए जा रहे एजैंडे के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित पटीशन दायर की है जिसको अदालत ने स्वीकार कर लिया है और इस संबंध में सुनवाई 1 फरवरी निर्धारित की गई है।

ढींडसा ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर राम मंदिर की एक झांकी निकाली गई थी जिसका एक गुंबद टूटा हुआ था और इसको एक राष्ट्रीय चैनल आज तक द्वारा इस तरीके से पेश किया गया कि जैसे यह कार्रवाई किसी सिख ने की है। उक्त चैनल की तरफ से सिखों को बदनाम करने की भद्दी हरकत के विरुद्ध उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में पटीशन दायर की है। 

उन्होंने कहा कि सिख हरेक धर्म का सम्मान करते हैं और देश की आजादी के लिए सिखों ने सबसे अधिक कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय चैनल की तरफ से इस घटना को साम्प्रदायिक रंगत देना शोभा नहीं देता।

Sunita sarangal