सुखदेव ढींडसा ने राज्यसभा में उठाया घग्गर नदी का मुद्दा, केंद्र से मांगी मदद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 04:56 PM (IST)

चंडीगढ़: अकाली दल के राज्यसभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा ने मंगलवार को  राज्यसभा मेंं घग्गर नदी का मुद्दा उठाया। ढींडसा ने इस मामले पर केंद्र सरकार से मदद की मांग की है। उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि घग्गर के लिए प्राजेक्ट बनाया गया था, जिसका पहला स्तर पूरा हो चुका है परन्तु उसके बाद दूसरे स्तर का काम शुरू ही नहीं हुआ है। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार को मदद करने की अपील की है। सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि अकाली सरकार ने घग्गर बांध बनवाया था और फालतू पानी के कारण यह बांध टूट गया।

उन्होंने बताया कि 138 करोड़ रुपए का यह प्राजेक्ट नाबार्ड के पास है। बता दें कि घग्गर नहर में पड़े फाड़ के कारण संगरूर और पटियाला जिलों के गांवों में तबाही मच गई थी और इसके इलावा हरियाणा को भी इस नहर के कारण काफी नुक्सान हुआ था। घग्गर के पानी ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया था, गांवों के गांव डूब गए, रिहायशी इलाकों से निकलना मुश्किल हो गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से भी कुछ दिन पहले घग्गर पीड़ित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया गया था। 

Vaneet