सुखदेव ढींडसा का बड़ा बयान, भाजपा समेत अकाली दल को दिया तगड़ा झटका

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 03:01 PM (IST)

मोगा (विपन): अकाली दल बादल खिलाफ बगावत का झंडा उठाने वाले राज्यसभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा ने भाजपा और अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। सुखदेव ढींडसा का कहना है कि उनका भाजपा में शामिल होने का मतलब ही नहीं है। ढींडसा ने कहा कि वह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिस का ऐलान इसी महीने कर दिया जायेगा। ढींडसा के इस बयान से साफ हो गया है कि वह किसी ओर पार्टी का हिस्सा नहीं बनेंगे। परमिन्दर ढींडसा के भाजपा वाले बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए सुखदेव ढींडसा ने कहा कि उनका भाजपा के साथ कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आर्डीनैंस किसान विरोधी है, जिस का वह राज्यसभा में विरोध करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सुखबीर बादल और हरसिमरत बादल की नीतियाँ को भी किसान विरोधी बताया है। 

सुखदेव ढींडसा अकाली दल बादल के प्रसिद्ध नेता और पूर्व सूचना कमीशन विभाग के चेयरमैन रहे निधड़क सिंह बराड़ को अपने ख़ैमे में शामिल करने मोगा पहुँचे हुए थे। साथियों समेत अकाली दल को अलविदा कहने वाले निधड़क सिंह का स्वागत करते ढींडसा ने कहा कि फ़िलहाल अभी तक किसी पक्ष के साथ गठबंधन का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले वह अपनी पार्टी का गठन करेंगे और उस के बाद गठजोड बारे विचार करेंगे। इसके साथ ही ढींडसा ने खुलासा करते कहा कि अकाली दल बादल के कई ओर नेता भी उनके संपर्क में हैं। 

Edited By

Tania pathak