''पद्म भूषण'' वापिस करने की मांग पर सुखदेव ढींडसा का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 02:41 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): शिरोमणी अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के राष्ट्रीय प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा मैंबर राज्य सभा ने विशेष बातचीत करते कहा कि जो बीबी भट्ठल उन पर राज्यसभा से इस्तीफ़ा और पद्म भूषण वापस करने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने फ़ैसला किसान जथेबंदियों पर छोड़ दिया है कि यदि किसान जत्थेबंदियों की मांग मेरे पद्म भूषण वापिस करने के साथ हल होती है तो एक मिनट नहीं लगाऐंगे, तत्काल वापस कर देंगे।

उन्होंने कहा कि मैं किसान जत्थेबंदियों का इंतज़ार कर रहा हूँ। बाकी रही बात राज्यसभा की उन्होंने कहा कि यह बात बच्चा-बच्चा जानता है कि मेरी तरफ से इस्तीफ़े दिए जाने पर कांग्रेस पार्टी का नेता राज्यसभा में मेरी जगह पर जाएंगे, इसलिए बीबी भट्ठल के मन में मैंबर बनने की लालसा है। वे बीबी भट्ठल के कहने पर इस्तीफ़ा नहीं देंगे, राजयसभा में बैठ कर किसानों की लड़ाई लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) किसानों के हर मोर्चो में उनके साथ डट कर खड़ा रहेगा।

Tania pathak