पंजाब में हालात खराब होने से पहले जल्द किसान संगठनों से बात कर हल निकाले केंद्र सरकार : ढींडसा

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 01:17 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित): ‘‘कृषि कानूनों के विरोध के चलते सीमावर्ती राज्य पंजाब के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं जो और खराब होंगे, जिन्हें ठीक करने के लिए केंद्र सरकार को जल्द 31 किसान संगठनों से बात कर इसका हल निकालना चाहिए।’’ यह बात शिरोमणि अकाली दल डैमोक्रेटिक के प्रधान व राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा ने गांव जलालपुर में कही। पत्रकारों से बात करते हुए ढींडसा ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब और किसानों के साथ धक्का कर रही है और देश के फैडरल सिस्टम का नुक्सान कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता तथा वह इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए विकास फंड रोककर शर्मनाक काम किया है। एस.जी.पी.सी. को बादल परिवार से मुक्त करवाने के लिए इस चुनाव के लिए काफी दल इकट्ठे हुए हैं और जल्द ही इस संबंधी एक अच्छी खबर सामने आएगी। इससे पूर्व ढींडसा ने अपनी स्थानीय लीडरशिप के साथ गांव जलालपुर में दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची के पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

Vatika