ढींडसा और ब्रह्मपुरा ने बनाई नई पार्टी, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के गठन का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल डैमोक्रेटिक और शिरोमणि अकाली दल टकसाली के विलय के बाद सोमवार को राज्य में एक नए राजनीतिक संगठन शिरोमणि अकाली दल संयुक्त का गठन किया गया है। 

एक संयुक्त बयान में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक जत्थेदार रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा और अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींडसा ने नए ‘शिरोमणि अकाली दल संयुक्त’ का ऐलान किया। इसके नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा जल्द ही होगी। शिरोमणि अकाली दल मुख्यालय में आज पार्टी के कुछ निर्वाचित वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। 

इस दौरान अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिंदर सिंह वेदांती, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जत्थेदार इंद्रजीत सिंह जीरा, जत्थेदार राजिंदर सिंह कंजला, पत्रकार जरनैल सिंह, अमर शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू, संत बाबा छोटा सिंह जी, पूर्व सांसद रघुनंदन लाल भाटिया, शहीद हवलदार अमृतपाल सिंह, जत्थेदार संतोख सिंह साहनी गुडग़ांव और डॉ. निजाम मालेरकोटला को श्रद्धांजलि दी गई।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika