सुखजिंदर रंधावा ने अरविंद केजरीवाल से पूछे यह सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 05:36 PM (IST)

डेरा बाबा नानक : सीनियर कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कटघरे में खड़े करते हुए उनकी पार्टी को पंजाब, पंजाबी, पंजाबियत, किसानों और पंजाब के दरियाई पानी का दुशमन पार्टी बताया। रंधावा ने कहा कि पंजाब में लुटेरा गैंग की तरह जी रहे दिल्ली के आप नेताओं ने अब तक पंजाब चुनाव में पंजाब के पानी, किसानों की पराली के धुएं के बारे में अपने पुराने स्टैंड पर चुप्पी धारण कर रखी है, जो बहुत खतरनाक है। 

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि केजरीवाल द्वारा पंजाब के पानी को पहले ही दिल्ली और हरियाणा का हिस्सा कह कर पंजाब की पीठ में छुरा मारा जा चुका है। इसलिए हम मांग करते हैं कि इन सब मुद्दों के बारे में केजरीवाल अपना स्टैंड रखें। रंधावा ने कहा कि केजरीवाल की तरफ से जो सपने पंजाबियों को दिखाए जा रहे हैं, उन्हें पहले दिल्ली में क्यों नहीं लागू किया गया। 

रंधावा ने कहा कि कोरोना के कठिन समय में दिल्ली में मरीज ऑक्सीजन की कमी के साथ तड़पते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं और पंजाब में इलाज करवाने आए। डेरा बाबा नानक से कांग्रेसी उम्मीदवार रंधावा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी सिख और महिला को मंत्री नहीं बनाया, जिससे उनकी मासिकता का पता चलता है। 

रंधावा ने कहा कि पंजाब में केजरीवाल और भगवंत मान ने अपने मंसूबों के लिए ‘आप’ पार्टी की टीम के बड़े नेताओं को एक-एक करके बाहर का रास्ता दिखाया। पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को पंचायतों और म्युनिसिपल में 50 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी नौकरियों में आरक्षण और सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दे कर क्रांतिकारी कदम उठाए। पंजाब के लोग ‘आप’ के छलावों में नहीं आएंगे और पिछले चुनाव की तरह शीशा दिखाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash