सुखजिंदर रंधावा का मजीठिया पर हमला, शिअद पर लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 07:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के भाषण ने स्पष्ट कर दिया कि शिअद-भाजपा का रिश्ता बरकरार है। उन्होंने कहा कि आज की प्रैस कांफ्रेंस में मजीठिया ने भाजपा के नक्शे कदम पर चलकर कई आशंकाओं को जन्म दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसकी शरण में है। रंधावा ने आगे मजीठिया पर तंज कसते हुए कहा कि वह किसी देशभक्ति के मामले में हीरो नहीं बने हैं, उन्हें ड्रग तस्करी के एक मामले में अग्रिम जमानत दी गई है। नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों में बादल दल अभी तक अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाया है।

सुखजिंदर रंधावा कहा कि अगर मजीठिया इतने सच्चे थे तो पिछले 20 दिनों से अपराधियों की तरह क्यों छिपे हुए थे। उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी साथ नहीं रखा था। मजीठिया को माननीय अदालत द्वारा बरी नहीं किया गया था बल्कि इस शर्त पर अग्रिम जमानत दी गई थी कि वह अपना फोन बंद नहीं रखेंगे और जांच अधिकारियों को अपनी लाइव लोकेशन भी सांझी रखनी होगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक समय अकाली मोर्चा जेलों में जाते थे लेकिन अब बादल दल के नेता नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों में लिप्त हैं जिसने हमारी आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। रंधावा ने कहा कि गंभीर मुकदमों का सामना कर रहे मजीठिया की अग्रिम जमानत पर भी अकाली दल की जीत का दावा करना बादल दल के घिनौने कामों में से एक है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini