सुखजिंदर रंधावा ने किया दावा: जेलों में ऐसे पहुंच रहे फोन, DGP लगाने का हो रहा पछतावा

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व ग्रह मंत्री रंधावा ने कहा कि उन्हें मौजूदा डी.जी.पी. लगाने का पछतावा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कमजोर बिना रीढ़ वाला डी.जी.पी. लगाया है जिसके लिए वह लोगों से अपनी गलती मान रहे हैं। रंधावा ने कहा कि जेलें से गैंग्स्टरों का नैकसस चल रहा है। पूर्व ग्रह मंत्री सुखजिंदर रंधावा यह दावा  किया है कि खुफिया एजेंसियां भी गैंगस्टरों को मोबाइल पहुंचा रही हैं और जेल वाले उनको मिल कर मदद देते हैं। कई खुफिया एजेंसियां इन लोगों तक मोबाइल भी पहुंचाती  हैं।

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि उन्होंने डार्क जोन बना कर इस नैटवर्क को तोड़ने की कोशिश की क्योंकि अगर वह अन्य कैदियों के साथ रहे, तो यह लोग मामूली चोर को भी अपने साथ मिलाते हैं। जेल वाले उनको मिल कर मदद देते हैं। इस बात की भी पुष्टी हुई है कि गैंग्स्टरों ने अब कट्टड़पंथी समूहों के साथ गठजोड़ कर लिया है। रंधावा ने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया और लारेंस बिश्नोई जब दिल्ली की तेहाड़ जेल में बंद थे तो जग्गू वहां से फोन करके लोगों को धमकी देता था। दिल्ली के सम्बन्धित आधिकारियों को बताया परन्तु उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। यह गैंगस्टर विदेशों के साथ संपर्क बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मौजूदा डी.जी.पी. लगाने का भी पछतावा है। लोगों के सामने अपनी गलती मान रहे हैं। रंधावा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने सिर्फ नेता बनने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए चुनाव लड़े थे। यह बिल्कुल सच है कि गैंगस्टर जेल से अपना नैटवर्क चला रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News