सुखजिंदर रंधावा ने अकाली दल पर किया सियासी हमला, लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 11:16 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जिनके पास गृह विभाग भी है, उन्होंने आज अकालियों पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 10 वर्षों तक सत्ता में रहते हुए नशों के कारण पंजाब का नाम पूरे विश्व में बदनाम कर दिया। अब अगर जनता ने कांग्रेस को पुनः मौका दिया तो हम नशों का नामो-निशान पंजाब से मिटा देंगे। रंधावा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में ही जब सत्ता पर अकाली काबिज रहे तो नशों के कारण पंजाब का नाम बदनाम होना शुरू हो गया था। 2007 से लेकर 2017 तक पंजाब की बदनामी नशों के कारण हुई जिन्होंने हमारी नौजवान पीढ़ी को नशों के चंगुल में ले लिया।

यह भी पढ़ें: पंजाब में आज नामांकन का दिन दिग्गज नेताओं के नाम

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि 2007 से पहले पंजाब में कभी भी नशों का जिक्र नहीं होता था। उन्होंने कहा कि जब तक शासन पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पकड़ रही तब तक नशों का जिक्र नहीं आता था परन्तु जब बादल की पकड़ ढीली पड़ गई और युवा नेता आगे आ गए तो नशों का प्रचलन पंजाब में बढ़ना शुरू हो गया। रंधावा ने कहा कि चाहे उनके अकाली दल के साथ तमाम राजनीतिक मतभेद हैं परन्तु उन्होंने बड़े बादल को लकेर कभी भी यह आरोप नहीं लगाया कि उनके कार्यकाल में नशों का प्रचलन बढ़ा परन्तु जब शासन सत्ता पर सुखबीर व मजीठिया की पकड़ हो गई तो नशों पर वे रोक नहीं लगा सके।

यह भी पढ़ें: संयुक्त समाज मोर्चा के सी.एम. चेहरे राजेवाल के लिए आसान नहीं चुनावी सफर

उन्होंने कहा कि अब समय आ रहा है जब लोग एक बार फिर से अकालियों से नशों को लेकर सवाल पूछेंगे। उन्होंने जनता से कहा कि वह अकाली नेताओं से यह सवाल जरूर पूछे कि उन्होंने पंजाब को नशों की दलदल में क्यों धकेला? उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली नेताओं की अभी भी भाजपा के साथ अंदरूनी सांठ-गांठ है इसीलिए विक्रम मजीठिया बार बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हैं। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि वे भाजपा के झांसे में न आएं क्योंकि कल को जरूरत पड़ने पर भाजपा फिर से अकाली दल को समर्थन दे सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News