ब्रिटेन की तरह भारत में फैला ओमिक्रॉन तो हर रोज सामने आएंगे लाखों केस

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 12:53 PM (IST)

जालंधर : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि ब्रिटेन में प्रसार के पैमाने को देखें तो भारत में ओमिक्रॉन फैलने से हर दिन 14 लाख मामले सामने आ सकते हैं। फ्रांस 65,000 मामलों की रिपोर्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूरोप के देश गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, ऐसा तब हो रहा है जब वहां 80 फीसदी कम से कम आंशिक वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस के लिए ओमिक्रॉन संक्रमण जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन इसे लेकर अभी सारी बातें साफ नहीं हुई हैं। इस पर रिसर्च जारी है और सरकार सभी नए डिवैल्पमेंट पर नजर बनाए हुए है। कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन स्ट्रेन हल्का इन्फेक्शन ही फैलाता है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल ने कहा कि कुल मिलाकर स्थिति स्थिर है लेकिन कुछ जिलों में संक्रमण दर बढ़ रही है और यदि आवश्यक हुआ तो प्रतिबंधात्मक उपायों को लागू किया जाना चाहिए। 

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढने के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अन्य के मुकाबले तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में 5 प्रतिशत से ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहां प्रतिबंधित उपाय लागू करने के साथ प्रशासन को महामारी से निपटने को पुख्ता स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी शुरू करनी चाहिए। इंडियन काऊंसिल ऑफ मैडीकल रिसर्च (आई.सी.एम.आर.) के डी.जी. बलराम भार्गव ने बताया कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से दुनिया में फैल रहा है।

कोरोना से यूरोप के देशों की स्थिति बेहद खराब है, यहां डेल्टा के साथ ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतते हुए गैर-जरूरी यात्रा, समारोह और भीड़भाड़ से परहेज करना चाहिए। उन्होंने ब्रिटेन और फ्रांस का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर भारत में ओमिक्रॉन का फैलाव उन देशों की तरह होता है तो प्रतिदिन 14 से 15 लाख मामले सामने आएंगे। ऐसे में प्रतिदिन के आधार पर उच्च स्तरीय समीक्षा की जा रही है और आवश्यकता के अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं। भारत ने अब तक 82.8 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक और 53.72 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

उसने कहा कि देश में 136 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं जो अमरीका में दी गई कुल खुराकों का 2.8 गुना है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर के 91 देशों में फैल चुका है। भारत के 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में नए वेरिएंट के 12 नए मरीजों के साथ अब तक 113 केस मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 8, गुजरात में 5, केरल में 5, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News