करतारपुर कॉरीडोर का निर्माण कार्य अक्तूबर तक समाप्त कर दिया जाएगा : कैबिनेट मंत्री रंधावा

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 09:30 AM (IST)

बटाला(बेरी): नीय सेखड़ी हाऊस में पूर्व मंत्री पंजाब अश्विनी सेखड़ी द्वारा की कॉन्फ्रैंस में संबोधित करने हेतु पहुंचे कैबिनेट मंत्री पंजाब सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पंजाब कै. अमरेन्द्र सिंह के आदेशानुसार प्रत्येक गांव में 550 पौधे लगाए जाएंगे और इस दौरान निरन्तर गुरबाणी का प्रवाह चलाने हेतु ठोस प्रबंध किए जाएंगे। 

करतारपुर कॉरीडोर संबंधीे बात करते हुए कैबिनेट मंत्री रंधावा ने कहा कि पाकिस्तान सरकार व भारत सरकार की ओर से श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शन दीदार करने हेतु बनाए जा रहे कॉरीडोर का कार्य अक्तूबर तक समाप्त कर संगत को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जहां अमृतसर-फतेहगढ़ चूडिय़ां-डेरा बाबा नानक के विकास कार्यों के लिए 87 करोड़ रुपए जारी किए हैं, वहीं बटाला से डेरा बाबा नानक तक सड़क 33 फुट चौड़ी करने हेतु 37 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। इसके अलावा डेरा बाबा नानक के लिए 9 करोड़ रुपए एवं बटाला के निर्माण कार्यों हेतु साढ़े 6 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं जिन पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। रंधावा ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित ऐतिहासिक शहरों के विकास कार्यों हेतु भारत सरकार ने एक भी पैसा पंजाब सरकार को नहीं दिया है। 

 

Vatika