बजट में 550वें प्रकाश पर्व की अनदेखी सिखों के साथ धोखा : रंधावा

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने बजट में 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों को पूरी तरह अनदेखा करने के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और सिख कौम के साथ धोखा बताया।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तीय मंत्री ने बजट भाषण में 550वें प्रकाश पर्व का जिक्र तक न कर 13 करोड़ नानक नाम लेवा संगत की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। केंद्र सरकार में भाईवाल शिअद नेता मामले पर स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि संसद में बजट भाषण सुनते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिअद अध्यक्ष सुखबीर को शर्म क्यों नहीं आई?

यह बजट सिख कौम के साथ पंजाब विरोधी भी है क्योंकि नवम्बर में मनाए जा रहे पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के लिए पूरा पंजाब और देश-विदेशों में बसी सिख कौम उत्साहित है। रंधावा ने कहा कि आज के बजट से एक बार फिर भाजपा और अकाली दल का सिख विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है, जिसको सिख कौम कभी माफ नहीं करेगी।

Vatika