पंजाब के किसानों को लेकर चिंतित रंधावा, मोदी सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 04:37 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के किसानों की हालत पर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चिंता प्रगट की है। रंधावा ने कहा है कि पंजाब के किसान केंद्र सरकार द्वारा गेहूं और धान पर एम.एस.पी. को खत्म करने के फैसले के खिलाफ उतर रहे हैं और अगर केंद्र ऐसा फैसला लागू कर देती है तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन राजेवाल द्वारा 17 फरवरी को सर्वदलीय सियासी पार्टी बैठक बुलाई गई है।

यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि अगर केंद्र का फैसला लागू होता है तो पंजाब में 130 लाख टन गेहूं और 180 लाख टन धान के लिए कोई ग्राहक नहीं होगा। राजेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की फसलों के एम.एस.पी. को कार्पोरेट करना चाहती है और पंजाब पर इसलिए लगातार दबाव डाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News