पंजाब की जेलों में बढ़ेगी सुरक्षा, स्निफर डॉग्स की तैनाती में इजाफा: जेल मंत्री

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 06:01 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): पंजाब की केन्द्रीय जेलों की सुरक्षा अब त्यौहारी सीजन में बढ़ने वाली हैं। इसके लिए राज्य सरकार बेहद गंभीर है और जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से 5 नए स्निफर डॉग लाए गए हैं। जिससे जेल परिसरों की चैकिंग करने के लिए सुरक्षा एजैंसियों को सहायता मिलेगी। उक्त जानकारी देते हुए पंजाब के जेल मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जेल की सुरक्षा से कभी कोई समझौता नहीं किया और सुरक्षा तंत्र को मजबूत रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। अब नए डॉग सक्वायड तैनाती भी इसी का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जेलों में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है जबकि राज्य की सभी जेलों के सुपरिंटैंडैंट अधिकारी सम्पर्क में रहते हैं। बता दें कि सेवानिवृत ए.डी.जी.पी. जेल राजपाल मीणा के प्रयासों से जेल में पिछले कुछ सालों से सुरक्षा उपकरणों में आधुनिकता लाई गई थी और उस वक्त के प्रबंध अब भी जेलों में प्रचलित हैं और डॉग सक्वायड लाकर जेलों की सुरक्षा मजबूत करने का श्रेय भी तत्कालीन ए.डी.जी.पी. मीणा को ही जाता है।

Mohit