नाबार्ड के समारोह में बैंक अधिकारियों पर बरसे रंधावा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 11:03 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने आज यहां नाबार्ड के वार्षिक समारोह दौरान किसानों को पूर्व में दिए गए कर्जों को लेकर बैंक अधिकारियों के खिलाफ खुलकर भड़ास निकाली। यहां नैशनल एग्रीकल्चर बैंक फॉर रूरल डिवैल्पमैंट (नाबार्ड) का यह प्रोग्राम 2019-20 के कर्जों संबंधी स्टेट फोकस पेपर जारी करने के लिए था जिसमें मंत्री रंधावा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे।
 
रंधावा ने बैंकों के अधिकारियों के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि रिश्वत लेकर किसानों की उनकी आर्थिक सामर्थ्य से अधिक लिमिटें बनाई गईं। इन्हीं स्थितियों के चलते नाबार्ड की ओर से पंजाब के 2300 करोड़ के कर्जे में कटौती की गई है। जहां एक तरफ पंजाब को जाली ट्रैवल एजैंटों ने आर्थिक लूट करके किसानों को बर्बाद किया है, वहीं पंजाब के बैंक वालों ने सामथ्र्य से 3-3 गुना अधिक ऋण देकर बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस कारण किसान कर्ज लौटाने में असमर्थ हैं। रंधावा ने बैंक वालों को भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने की नसीहतें देते हुए कहा कि ट्रैक्टरों पर कर्जे देने बंद कर देने चाहिएं और अन्य कर्जे भी किसान की आॢथक स्थिति की पूरी जांच करके ही दिए जाएं। 

swetha