सुखजिंद्र सिंह रंधावा का सुखबीर बादल पर पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 09:10 AM (IST)

जलालाबाद(निखंज): पी.ए.डी. बैंक के निरीक्षण के लिए पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने प्रैस कांफ्रैंस दौरान कहा कि जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल की सरकार इस बैंक को ए ग्रेड से डी ग्रेड तक ले गई। किसानों को बहुत ही कम ब्याज पर लोन देकर दोबारा बैंक को ए ग्रेड में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों ने अधिकारियों से गलत ढंग से लोन करवाकर इस बैंक का ग्राफ नीचा किया है। अब उन राजनीतिज्ञों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

रंधावा ने सुखबीर बादल पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘पंजाब मंगदा है हिसाब’ मुहिम चलाकर कांग्रेसी सरकार से चिट्टे का हिसाब मांग रहे हैं जबकि शिअद की सरकार के समय सबसे ज्यादा चिट्टे का व्यापार हुआ है। हमारी सरकार चिट्टा बंद तो नहीं कर सकी, परंतु हमने इस पर रोक जरूर लगाई है। सुखबीर बादल ने जलालाबाद से योग्य उम्मीदवार न होने के कारण वहां से खुद ही चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। इस अवसर पर विधायक रमिंद्र आवला, फाजिल्का के विधायक दविंद्र सिंह घुबाया के अतिरिक्त मार्कीट कमेटी के चेयरमैन राज बख्श कंबोज, पी.ए.डी. बैंक के चेयरमैन शंटी कपूर, वाइस चेयरमैन गुरप्रीत विर्क, डी.सी. अरविंद्र पाल सिंह संधू आदि मौजूद थे।

Content Writer

Vatika