अकाली नेता की हत्या मामले में परिवार ने खोले राज, सनसनीखेज खुलासा करते दी धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 01:35 PM (IST)

बठिंडा(विजय): युवा अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखनप्रीत सिंह संधू की रविवार रात हत्या का मामला गहराता जा रहा है। परिवार ने साजिश करार देते हुए कहा कि हत्या सुपारी किलर द्वारा करवाई गई है। पिता गुरविन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ पत्रकार सम्मेलन में आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई पर उन्हें भरोसा नहीं, क्योंकि उनकी ओर से बनाई गई लेन-देन की कहानी सच्चाई से कोसों दूर है। उनका बेटा खुद फाइनांस का काम करता था उसे किसी से पैसे लेने की क्या जरूरत थी। इतना ही नहीं वह कोई नशा आदि भी नहीं करता था और कनाडा में रह रही लड़की के साथ शादी होने वाली थी। वह कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले उसकी बहन की शादी भी होने वाली थी और ऐसे समय पर उसकी हत्या कर दी गई। परिवार ने कहा कि उन्हें इंसाफ न मिला तो अन्य तीनों सदस्य भी आत्महत्या कर लेंगे। परिवार ने कहा कि उन्हें सी.आई.ए.-2 से इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं और इसकी जांच का जिम्मा सी.आई.ए.-1 को दिया जाए अगर वहां भी इंसाफ न मिला तो वह ऊपर तक जाएंगे।
PunjabKesari

मां ने कहा, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे
मृतक की माता परमजीत कौर ने कहा कि सुखनप्रीत को उसने दूध-बादामों से पाला था और वह शरीर से इतना मजबूत था कि 4 लोगों पर अकेला भारी था। उसकी सुपारी देकर हत्या करवाई गई है जिसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। पुलिस ने कातिल संजय ठाकुर उर्फ शम्मी को गिरफ्तार कर मेहमानों की तरह रखा है उससे कोई पूछताछ नहीं हुई। पुलिस उस पर सख्ती करे तो वह कई राज उगल सकता है। परिवार ने कहा कि वह अकाली दल बादल से जुड़े हैं और जुड़े रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का फोन भी उन्हें आया था और उन्होंने कहा कि अकाली दल की दाईं बाजू टूट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News