Chandigarh में भारी बारिश के बीच बजी खतरे की घंटी! लोगों की फूली सांसे...

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:23 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बज गई है। शहर में आज सुबह से ही तेज़ बारिश हो रही है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के कारण सुखना झील में पानी का स्तर बढ़ गया है। इसी वजह से आज फिर से सुखना झील के फ्लड गेट खोल दिए गए।

जानकारी के अनुसार, सुखना झील में पानी का स्तर 1162 फीट तक रहता है, लेकिन जब यह खतरे के निशान के करीब पहुंचने लगता है तो फ्लड गेट खोलने पड़ते हैं। गेट खुलने के बाद झील का सारा पानी सेक्टर-26 से बापूधाम वाली सड़क पर बह जाता है और साथ ही किशनगढ़ इलाका भी पानी में डूब जाता है।

बीते कई दिनों से मौसम सामान्य था और बारिश का माहौल नहीं था, जिसकी वजह से बापूधाम और किशनगढ़ के लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन आज फिर से सुखना झील के फ्लड गेट खुलने से चिंता बढ़ गई है कि कहीं उनके इलाकों में दोबारा पानी न भर जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News