खतरे के निशान पर पहुंचा सुखना का वाटर लैवल, खोलना पड़ सकता है फ्लड गेट

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 03:33 PM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र शर्मा): सुखना लेक के दो बार गेट खोलकर यू.टी. प्रशासन पानी छोड़ चुका है लेकिन बावजूद इसके, सुखना का वाटर लैवल खतरे के निशान के पास बना हुआ है। शुक्रवार को शहर के आसपास के एरिया में बारिश के बाद सुखना का वाटर लैवल फिर से 1162.50 फुट पर पहुंच गया है। 

अगर वाटर लैवल में थोड़ी और बढ़ौतरी हो जाती है तो किसी भी समय फ्लड गेट खोला जा सकता है। इससे पहले पिछले सप्ताह सुखना का वाटर लैवल खतरे के निशान के करीब 1162.70 फुट पर पहुंच गया था, जिसके बाद ही एहतिहात के तौर पर एक फ्लड गेट खोल दिया गया था।  9 अगस्त को भी विभाग ने वाटर लेवल 1162.50 फुट पहुंचने पर गेट खोल दिया था। इस संबंध में विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुखना का वाटर लेवल 1162.50 फुट पर पहुंच गया है। अगर आगे इसमें बढ़ौत्तरी होती है तो फ्लड गेट ओपन कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News