पाक सरकार की तरह जरूरतमंदों के खाते में पैसे डाले पंजाब और केंद्र सरकारःसुखपाल खैहरा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 04:20 PM (IST)

 बाबा बकाला साहब (राकेश): पाकिस्तान सरकार जोकि भारत की अपेक्षा कहीं छोटा और गरीब देश है, परन्तु फिर भी वह अपने 20 लाख देशवासियों के खाते में 12 हजार प्रति परिवार पैसे डाले जा चुके हैं। इसी तरह ही कनाडा जैसे देश भी अपने हर नागरिक के खात में 2000 हजार डालर डाल रहे हैं। हमारा देश उनका मुकाबला तो नहीं कर सकता परन्तु मदद जरूर कर सकता है।

यह बात विरोधी पक्ष के पूर्व नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कही।उन्होंने कहा कि केंद्र और पंजाब भी जरूरतमंदों के खातों में 5-5 हजार रुपए डाले।  पंजाब का 2 लाख करोड़ साल का बजट है, जिसको फिजूल खर्च करने की बजाए लोगों के खातों में डाला जाए, तो उनकी रोटी चल सकती है। उन कहा कि मुख्य मंत्री ने अपनी जुबानी ऐसे परिवारों की संख्या 10 लाख बताई है।  खैहरा ने कहा कि स्वर्ण जातियों जो कि आर्थिक तौर पर कमजोर होती हैं, को भी सहायता मिलनी चाहिए। 

swetha