बरगाड़ी मामले पर खैहरा ग्रुप सख्त, गवर्नर से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पार्टी से बागी हुए सुखपाल खैहरा ग्रुप द्वारा अपनी पहली मीटिंग चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में की गई। इस संबंधित बातचीत करते हुए खैहरा ने कहा कि बरगाड़ी मामले की रिपोर्ट आए को एक महीने का समय हो गया फिर भी सरकार की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवार्इ नहीं की जा रही। 


उन्होंने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह की तरफ से बरगाड़ी गोली कांड की रिपोर्ट भी सरकार को सौंप दी गई है, जिसमें 8-9 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं लेकिन बावजूद इसके कैप्टन सरकार ने इस पर कार्रवार्इ करने के इस मामले को ठंडे बस्ते में डालते हुए सी.बी.आई. को सौंप दिया। 

खैहरा ने कहा कि इस मामले को लेकर मीटिंग में मौजूद विधायकों, वालंटियर और अन्य सदस्यों का वफद गवर्नर से मुलाकात करेगा। इसके साथ ही खैहरा ने पार्टी वर्करों और वालंटियरों को गढ़शंकर की दाना मंडी में 11 अगस्त 11 बजे होने वाली रैली में पहुंचने की अपील भी की। 

Vatika