राज्य भर में 1 सितंबर को फूकेंगे बादलों के पुतले: खैहरा

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 02:04 PM (IST)

चंडीगढ़ः विपक्ष के पूर्व नेता सुखपाल खैहरा ने कहा कि इस बात का सबको पता लग चुका है कि बादल परिवार और बिक्रम सिंह मजीठिया कौम के गद्दार हैं।

खैहरा ने कहा कि उनकी तरफ से अपने समर्थकों सहित 1 सितम्बर को राज्य भर में बादलों के पुतले फूंके जाएंगे जिससे कांग्रेस सरकार पर बादलों के ख़िलाफ़ कार्रवार्इ करने के लिए दबाव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार को 40 दिनों का अल्टीमेटम देंगे और यदि इस दौरान भी कोई कार्रवार्इ नहीं हुई तो फिर पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन का जो रूप होगा, उसके लिए पंजाब सरकार ही ज़िम्मेदार होगी।

बेअदबी मामलों का केस सी.बी.आई. से वापिस लेने के सवाल का जवाब देते  खैहरा ने कहा कि वैसे तो सी.बी.आई. से केस वापिस लेना मुश्किल है लेकिन विधानसभा पंजाब की सुप्रीम बॉडी है और यदि कैप्टन चाहे तो वह विधानसभा का रेसोलुशन देकर यह केस सी.बी.आई. से वापिस ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं भी होता तो कैप्टन करीब एक महीने का अंतराल डालकर इन मामले पर नर्इ जांच बिठा सकते हैं। 
 

Vatika