IAS अधिकारी को गलत मैसेज भेजने के मामले में चन्नी पर हो कार्रवाईःखैहरा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 12:44 PM (IST)

चंडीगढ़ःतकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा महिला आई.ए.एस. अधिकारी को गलत मैसेज भेजने पर आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा है कि इस मामले में माफी की गुंजाइश नहीं।

खैहरा ने कहा कि चन्नी ने अपनी गलती मानते हुए कबूल किया किया है कि उन्होंने महिला अधिकारी को मैसेज भेज दिया था।  उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी। पर इस तरह माफी नहीं मिलनी चाहिए। चन्नी खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह तो कोई भी व्यक्ति कत्ल करके या थप्पड़ मार कर बाद में माफी मांग लेगा तो वह बेकसूर हो जाएग। इसी तरह आई.ए.एस. अधिकारी के साथ बेइंसाफी नहीं होने दी जाएगी? 

swetha