जीरा विवाद पर बोले खैहरा-''अगर स्टैंड लिया है तो अब डटकर करें मुकाबला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 01:48 PM (IST)

चंडीगढ़ः जीरा से कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद करने पर पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल खैहरा ने उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगर जीरा ने स्टैंड लिया है तो वह डटकर मुकाबला करें। जीरा माफिया में शामिल लोगों के नाम खुलकर बताए ताकि उनपर कार्रवाई की जाए।

खैहरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह माफिया पर कार्रवाई करने से भाग रही है।  इसलिए आई.जी. छीना से पूछताछ की जगह जीरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें नशे के खिलाफ इकट्ठे होकर लड़ाई लड़नी चाहिए। वहीं जीरा ने सांसद सुनील जाखड़ को कारण बताओ नोटिस का जवाब देते कहा कि  कि पिछले दिनों हुए समागम में उन्होंने नशे के बारे और पुलिस अफसरों की तस्करों के साथ मिलीभगत के बारे में जो भी कहा वह सत्य है।  वह आज भी उसी बात अडिंग हैं।    

swetha