पंजाब के मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत आज पेश करेंगे : खैहरा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 10:47 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि वह 13 मार्च को जालंधर में होने वाली बैठक में पंजाब के एक मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत पेश करेंगे। राज्य में नशे के संबंध में श्वेत पेपर जारी करने की मांग उठाते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह राज्य में ड्रग माफिया को नकेल डालने के झूठे बयान दे रहे हैं। खैहरा ने कहा कि राज्य में सरेआम ड्रग्स बेचे जा रहे हैं और लुधियाना में लोक इंसाफ पार्टी प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस की तरफ से ऑनलाइन नशा खरीदने से खुलासा हो गया है कि नशे का कारोबार पहले से भी अधिक तेजी से फल-फूल रहा है।

खैहरा ने कहा कि हाल ही में अमृतसर में ओवरडोज से हुई नौजवानों की मौतें भी सामने आई हैं। उन्होंने कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैप्टन बड़े ड्रग माफिया को बचा रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं के नजदीकियों के भी नशे के साथ पकड़े जाने पर खैहरा ने कहा कि राज्य में नशे के कारोबार के खिलाफ सरकार के दावों की कलई इसी से खुल जाती है कि उनकी अपनी पार्टी के नेता इसमें शामिल हैं। खैहरा ने कहा कि राज्य में बनी हुई एस.टी.एफ. भी सिर्फ दिखावा ही है क्योंकि बड़े नशा तस्करों को पकड़े जाने से पहले ही हरप्रीत सिंह सिद्धू के पर कतर दिए गए थे और अब तो यह एस.टी.एफ. सिर्फ कागजी कार्रवाई तक ही सीमित रह गई है। 

swetha