केंद्र द्वारा पास आर्डीनैंस किसानी के लिए घातक साबित होंगे : खैहरा

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 08:55 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में पास किए गए 3 आर्डीनैंस जिनका संबंध खेतीबाड़ी उत्पादों की खरीद के साथ है, को आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने किसानों और खेतीबाड़ी के लिए घातक करार दिया है। खैहरा ने कहा कि इन आर्डीनैंस के जरिए असल में मोदी सरकार खेती उत्पादों की खरीद को सरकारी कंट्रोल से मुक्त करके कार्पोरेट घरानों के हवाले करने के मकसद को पूरा कर रही है। 

खैहरा ने कहा कि एक देश, एक मंडी जैसे लुभावने नारे लगाकर मोदी सरकार द्वारा असल में किसान व खेतीबाड़ी के विरोधी कानून को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। खैहरा ने कहा कि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्कीटिंग कमेटी एक्ट के तहत किसानों को न्यूनतम मूल्य पर फसलों की खरीद सुनिश्चित की जाती है और इस प्रणाली के तहत इकट्ठा हुए मंडी टैक्स के जरिए संबंधित राज्य के ग्रामीण इलाकों में सड़कों व अन्य विकास कार्यों को पूरा करवाया जाता है, लेकिन मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए आर्डीनैंस इस कानून व सुविधा को दरकिनार कर देंगे और इससे न सिर्फ ग्रामीण विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, बल्कि बड़े कार्पोरेट घरानों के लिए खेतीबाड़ी क्षेत्र में खेलने के लिए खुला मैदान भी मुहैया करवाएंगे। खैहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए उक्त आर्डीनैंस ‘फैडरल स्ट्रक्चर’ को भी नुक्सान पहुंचाने वाले साबित होंगे। 

Vatika