स्पीकर के समक्ष फिर पेश नहीं हुए खैहरा और मानशाहिया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 11:05 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर पंजाब एकता पार्टी बनाने वाले विधायक सुखपाल खैहरा और लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस में शामिल होने वाले आप विधायक नाजर सिंह मानशाहिया फिर स्पीकर राणा के.पी. सिंह के समक्ष पेश नहीं हुए। उल्लेखनीय है कि ‘आप’ द्वारा स्पीकर को पत्र लिख खैहरा को सदस्यता के अयोग्य करार देने की मांग की गई है। 

इसी तरह कांग्रेस में शामिल होने के कारण मानशाहिया की सदस्यता का मामला भी स्पीकर के पास विचाराधीन है। इस संबंध में दोनों सदस्यों का पक्ष सुनकर फैसला करने के लिए स्पीकर ने बुलाया था। खैहरा ने सेहत ठीक न होने का हवाला देकर पहुंच न सकने बारे स्पीकर को पत्र भेजा। इसी तरह मानशाहिया ने किसी जरूरी व्यस्तता के कारण आज पेश होने से असमर्थता जताई। स्पीकर का कहना है कि इनको फिर तलब किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि अगर वे फिर भी पेश न हुए तो नियमानुसार फैसला कर दिया जाएगा। 

swetha