खैहरा और मास्टर बलदेव के कागजों संबंधी फैसला आज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 08:21 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): बठिंडा से पंजाब एकता पार्टी के उम्मीदवार सुखपाल खैहरा और फरीदकोट से मास्टर बलदेव सिंह के नामांकन पत्र रद्द करने की मांग करते हुए जालंधर के एडवोकेट व समाज सेवी सिमरनजीत सिंह ने चुनाव आयोग तक पहुंच की है। 

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू के अलावा मुख्य चुनाव कमिश्नर दिल्ली को भेजी शिकायत में कहा गया कि खैहरा और बलदेव आम आदमी पार्टी के विधायक हैं जिस कारण उन पर दल-बदली कानून के तहत कार्रवाई बनती है। शिकायत में कहा गया है कि चाहे खैहरा ने आखिरी मौके पर इस्तीफा दे दिया, लेकिन बलदेव ने तो इस्तीफा भी नहीं दिया है। 

दल-बदली कानून अनुसार जब तक इस्तीफा मंजूर नहीं होता तब तक अन्य पार्टी द्वारा चुनाव नहीं लड़ा जा सकता। डा. राजू ने कहा कि विधायक रहते हुए एम.पी. के लिए चुनाव लडऩे पर कोई पाबंदी नहीं, लेकिन दूसरी पार्टी का मैंबर रहते हुए अन्य से चुनाव लडऩे संबंधी मामले की जांच के बाद नियमों अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि कागजों की जांच का कार्य 30 अप्रैल को होना है।

Vatika