सुखपाल खैहरा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 01:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ड्रग से जुड़े मामले में खैहरा को मिली जमानत को रद्द करने से इनकार कर दिया है और उन्हें जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार ने सुखपाल खैहरा की जमानत रद्द करने के लिए पटीशन दायर की थी। 

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि सुखपाल खैहरा बेशक जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं, लेकिन पंजाब सरकार ने उनकी जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद सुखपाल खैहरा ने कैविएट फाइल दाखिल की है। हालांकि, पंजाब सरकार ने इसका विरोध किया। उनके बेटे वकील महताब खैहरा ने बताया कि इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की याचिका खारिज कर दी और सुखपाल खैहरा को राहत दे दी।

बता दें 15 जनवरी को भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा नाभा जेल से रिहा होकर बाहर आ गए हैं। कपूरथला कोर्ट ने खैहरा की जमानत याचिका मंजूर करते हुए उन्हें जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद खैहरा नाभा जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आते ही खैहरा का जोरदार स्वागत किया गया। खैहरा को समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाईं और लड्डुओं से मुंह मीठा कराया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Kamini