नई पार्टी बनाने के बाद सुखपाल खैहरा ने किए बड़े ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़ः भुलत्थ के विधायक और आप से अलग हुए खैहरा ने आज  'पंजाबी एकता पार्टी' के नाम की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर पंजाब की जनता से बड़े-बड़े वायदे किए, जिनमें भ्रष्टाचार को खत्म करना और लोकपाल को लाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी जो वायदे करेगी अगर उन्हें पूरा नहीं किया गया तो पार्टी की मान्यता को रद्द किया जाएं। इस बारे वह खुद चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे।

खैहरा के बड़े ऐलान

  • लोकपाल लाया जाएगा, जिसके दायरे में मुख्यमंत्री भी होंगे।
  • अगर कोई भ्रष्टाचार में शामिल  पाया गया तो उसके खिलाफ कैपिटल पनिशमेंट बिल लाया जाएगा।
  • बेअदबी और बहबल कलां गोली कांड के आरोपियों को सजा, उनकी पहल होगी और जब तक दोषी जेलों में नहीं जाते तब तक चुप नहीं बैठा जाएगा
  • पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए चाहे कोई ताकतवार व्यक्ति हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • सिंथेटिक नशे की खेती जिसकी मांग डां. धर्मवी गांधी भी कर रहे है, को पंजाब में लागू करने कां प्रयत्न किया जाएगा।
  • किसान आत्महत्या रोकने के लिए कर्ज माफी का हल निकाला जाएगा। 
  • बड़े परिवारों से ट्रांस्पोर्ट का कब्जा छुड़ाया जाएगा और बेरोजगार नौजवानों को पहले केआधार पर रोजगार दिया जाएगा।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्य़ान दिय़ा जाएग
  • सरकारी संस्थानों की हालत सुधारने के लिए रेगुलेटरी कमेटी का गठन किया जाएगा,. जो शिकायतों को पहल के आधार पर हल करेगी।
  • उस समय तक विधायकों को पैंशन नहीं दी जाएगी जब तक मुलाजिमों को उनके हक के पैसे नहीं मिल जाते। 
  • यह यकिनी बनाया जाएगी कि इंडस्ट्री को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिल सके
  • गांव के सरपंचों को पूरा हक दिया जाएगा और जो वह किसी की रोक-टोक के बिना गांव का विकास कर सके।
  • एन.आर. आई. की जायदाद की रक्षा की जाएगी।

Vatika