खैहरा की 'पंजाबी एकता पार्टी' पर AAP का पहला वार(Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 12:57 PM (IST)

चंडीगढ़ः भुलत्थ के विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) से अलग हुए सुखपाल खैहरा द्वारा बनाई गई नई पार्टी (पंजाबी एकता पार्टी) पर आप ने पहला हमला बोला है।

विपक्ष के नता हरपाल चीमा ने पंजाबी एकता पार्टी की तुलना छप्पड़ के मेंढक से की है। चीमा ने कहा कि जब चुनाव आते है तो ऐसी पार्टियां बनती है, जिस समय बारीश के समय छप्पड़ से मेंढक बाहर आता है।

उसी तरह खैहरा की पार्टी बाहर आई है पर ये पार्टियां चुनावों के कुछ समय बाद ही खत्म हो जाती है। इसके साथ ही चीमा ने खैहरा द्वारा नई पार्टी के ऐलान के मौके पर बैंस भाइयों की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए है। चीमा ने कहा कि जिस तरह एक म्यान में 2 तलवारें नहीं रह सकती, उसी तरह बैंस और खैहरा एक साथ नहीं रह सकते।

Vatika