सुखपाल खैहरा ने बदली बठिंडा कन्वेंशन की जगह

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 08:06 PM (IST)

बठिंडा: पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के दबंग नेता सुखपाल खैहरा ने दो अगस्त को यहां होने वाली कन्वेंशन की जगह बदल कर शहर के ही थर्मल स्टेडियम रख ली है। इससे पहले उन्होंने किसी रिजोर्ट में कन्वेंशन को करना था। सुखपाल खैहरा ने फेसबुक पर लाइव होकर कन्वेंशन का स्थान बदले जाने की सूचना दी। इसके इलावा खैहरा ने ट्वीट कर मनीष सिसोदिया के बठिंडा कन्वेंशन पर सवाल उठाए हैं। वहीं खैहरा ने सवाल किया है कि क्या अब हम पार्टी एक मीटिंग भी नहीं रख सकते। 

गौरतलब है कि सुखपाल खैहरा ने दो अगस्त को यहां होने वाले वालंटीयर्स कन्वेंशन की कमान संभालते हुए तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। उन्होंने दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ बैठक में सुलह नहीं होने के बाद ऐलान कर दिया था कि हर हालत में कन्वेंशन होकर रहेगा तथा पंजाब पहुंचते ही कार्यकर्ताओं को लामबंद करने में जुट गए। पार्टी तथा विधायकों में दरार उस समय उभरकर सामने आ गई जब पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की अेार से नेता प्रतिपक्ष पद से सुखपाल खैहरा को अचानक हटा दिया गया। इसकी वजह प्रदेश के सह अध्यक्ष बलबीर सिंह के साथ उनके मतभेद थे। पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के अपना फैसला नहीं पलटने के संकेत के बाद खैहरा गुट ने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर वालंटीयर्स कन्वेंशन की तैयारी शुरू कर दी तथा सभी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों तथा कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने का न्यौता दिया है और इसे सफल बनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। उधर केन्द्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि कन्वेंशन में भाग लेना पार्टी विरोधी माना जाएगा। 

Vaneet