खैहरा को झटका देने की तैयारी में केजरीवाल!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी(आप) से इस्तीफा  दे चुके सुखपाल खैहरा को पार्टी लीडरशीप किनारे लगाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों मुताबिक जल्द ही आप पंजाब कौर कमेटी की बैठक होने जा रही है, जिसमें खैहरा को विधायकी से हटाने का फैसला किया जा सकता है।

खबर यह है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा स्पीकर को खैहरा की विधायकी (एम.एल.ए. की मैंबरशीप) रद्द करने की अपील भी कर सकते है। आप लीडरशीप द्वारा अगर सुखपाल खैहरा के खिलाफ स्टैंड ले लिया जाता है तो हलरा भुल्त्थ से उपचुनाव होने लाजिमी है।यहां यह भी बता दें कि हलका भुल्तथ से एक वोटर ने स्पीकर से याचिका दायर करके सुखपाल खैहरा की विधायकी रद्द करने की अपील की थी।

उक्त याचिका में वोटर द्वारा कहा गया था कि खैहरा ने आप के चुनाव निशान पर यह चुनाव जीते है, अब जब खैहरा आप से इस्तीफा दे चुके है तो उनकी विधायकी भी रद्द की जानी चाहिए। बता दें कि 6 जनवरी को सुखपाल खैहरा ने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। केजरीवाल को भेजे इस्तीफे में खैहरा ने लिखा था कि पार्टी अपनी विचारधारा और आदर्शों से भटक चुकी है, जिस कारण वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे है।

Vatika