सुखपाल खैहरा ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने आज विधायकी से इस्तीफा दे दिया।

आम आदमी पार्टी से अलग होकर अपना राजनीतिक दल पंजाब एकता पार्टी बना चुके खैहरा ने विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह को भेजे अपने पत्र में कहा है कि चूंकि वह आम आदमी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी और कुछ अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस बना चुके हैं जिसके प्रत्याशी के रूप में वह बठिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं इसलिए वह राजनीतिक नैतिकता व मूल्यों को बरकरार रखते हुए विधायकी से इस्तीफा दे रहे हैं।  

खैहरा ने पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से शिरोमणि अकाली दल नेता व पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया पर नशा तस्करी के आरोपों के संबंध में मानहानि मामले के दौरान उनसे माफी मांगने के बाद पार्टी छोड़ दी थी।

swetha