सुखपाल खैहरा का बड़ा बयान, जमीनों को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 04:23 PM (IST)

भुलथ (रजिंदर) : भुलथ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब में प्रॉपर्टी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोई बाहरी मालिक नहीं बन सकता था, इसलिए अगले विधानसभा सत्र में वह प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और राजस्थान की तर्ज पर पंजाब में किसी भी बाहरी व्यक्ति को मालिक नहीं बनने दिया जाए, जो न यहां जमीन खरीद सके और न ही वोटर बन सके।

एक बाहरी व्यक्ति पंजाब में रहते हुए जितना चाहे कमा सकता है लेकिन यहां का स्थायी निवासी न बनें क्योंकि बड़ी संख्या में हमारे बच्चे विदेश जा रहे हैं, कुछ दशकों से यहां की 3 करोड़ आबादी में से 50 लाख से ज्यादा लोग विदेशों में चले गए हैं। अगर इसी तरह जहाज भर-भर कर यहां से निकलते रहे, उनकी जगह गैर-पंजाबी हमारी जमीनों पर कब्जा करते रहे तो अगले 20-25 सालों में सिखों और पंजाबियों की पहचान खतरे में पड़ जाएगी। इसीलिए यह प्राइवेट मेंबर बिल पंजाब विधानसभा के स्पीकर को दिया गया है, लेकिन अब इस बिल के दौरान पता चलेगा कि आम आदमी पार्टी के सदस्यों को पंजाब के हितों में कितनी दिलचस्पी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini