खैहरा की मांग, व्यापार के लिए खोला जाए वाघा बार्डर

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 02:55 PM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन):पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने गुरुदरा श्री करतारपुर साहिब के रास्ता खोलने के पकिस्तान के ऐलान का स्वागत करते हुए अमृतसर के वाघा वार्डर को भी दोनों देशों के नागिरकों के लिए खोलने की मांग की । उन्होंने कहा कि इसके खुलने से पाक व भारत के किसानों व व्यापारियों को काफी लाभ होगा। 

 

खैहरा ने यह बात शनिवार को नवाशहर में पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।  इस मौके पर उन्होंने अपना पंजाब पार्टी के नेता मेजर जरनैल सिंह को अपने धड़े में शामिल करते हुए सिरोपा देकर सम्मानित किया । साथ ही  ऐलान किया कि 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में सियासी रैली की जाएगी। 

 

उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के बीच रह कर ही पंजाब की अनख व गैरत की लड़ाई लड़ रहे है।  उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ चंद लोग ही पार्टी को कमजोर करने में लगे हुए है,जबकि 99 प्रतिशत पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट है।  

swetha