सरकार मृतक कबड्डी खिलाड़ी के परिवार को 50 लाख की सहायता देः खैहरा

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 06:48 PM (IST)

भुल्लथ (भूपेश): विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने अपने बयान में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह राज्य में ड्रग को खत्म करने के खोखले दावे कर रहे हैं लेकिन वहीं उनकी पुलिस के कई अफसर भी नशे करने और नशे बेचने में व्यस्त हैं और बेकसूर लोगों को अपनी गोलियां का शिकार बना रहे हैं। थाना ढिल्लवां में तैनात नशे में धुत ए.एस.आई. परमजीत सिंह ने बीते दिनों गांव लक्खन के पड्डा के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह को गोलियां मारकर मार दिया। जिसकी वह सख्त शब्दों में निंदा करते हैं।  

खैहरा ने कहा कि कैप्टन सरकार को अपनी बंद आंखें खोलनी चाहिए और पुलिस व नशा तस्करों के गठजोड़ का खुलासा करना चाहिए। खैहरा ने पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी प्रगट करते हुए कहा कि मशहूर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का कत्ल करने वाले परमजीत सिंह और उसके साथी के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए तांकि लोगों के लिए मिसाल बन सके। खैहरा ने मांग की कि सरकार मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता और पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। 

Mohit