जेल में बंद नौजवानों पर हथियार सप्लाई करने का मामला कोरा झूठ : खैहरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 08:15 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने नवांशहर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सिख नौजवानों को आम्र्स एक्ट और प्रीवैंशन ऑफ अनलॉफुल एक्टीविटीज एक्ट में फंसाने की साजिश की गई है।

खालिस्तान से संबंधित किताबें रखने के आरोप में उम्रकैद की सजा
यह मामला उस समय दर्ज किया गया है, जिस वक्त वह जेल में बंद थे। खैहरा ने कहा कि 3 सिख नौजवानों अरविंद्र सिंह, सुरजीत सिंह और रणजीत सिंह को देश के खिलाफ जंग शुरू करने के आरोप में नवांशहर की एक कोर्ट ने 31 जनवरी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। खालिस्तान के साथ संबंधित लिटरेचर, किताबें और पम्फ्लेट रखने के आरोप के तहत उम्रकैद की सजा दिए जाने का यह पहला मामला है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से निभाई भूमिका की वजह से सिख कौम में प्रबल हो रही रोष की भावना को देखते हुए इस मसले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जानी चाहिए।खैहरा ने कहा कि 3 सिख नौजवानों को गिरफ्तार किए जाने के समय उनके पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ था। 

Anjna