लोगों को कोरोना के प्रति ऐसे जागरूक कर रही सुखप्रीत, कैप्टन ने भी की प्रशंसा

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 05:06 PM (IST)

मोगा: कोरोना महामारी के चलते मिशन फतह के अंतर्गत गाँव राजियाना की रहने वाली सुखप्रीत कौर की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिए जा रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से भी सुखप्रीत के इस कदम की प्रशंसा की गई है। कैप्टन ने सुखप्रीत के बारे में अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर लिखा है कि सुखप्रीत कौर जैसे नौजवान बच्चे न सिर्फ़ अपने परिवार की सुरक्षा को यकीनी बना सकते हैं, बल्कि समाज के लिए भी कारगार साबित हो सकते हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखप्रीत कौर बहुत बढ़िया काम कर रही है। उन्होंने सुखप्रीत को प्रोत्साहन देते इस तरह ही लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है। इस बारे सुखप्रीत कौर ने बताया कि वह घर -घर जा कर लोगों को जागरूक कर रही है जिससे पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतने के लिए कहा गया है, ताकि लोग उसकी पालना करे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News